Saturday, June 20, 2020

Boycott China || चाइना का वहिष्कार || भारत की वस्तुओं को अपनाओ

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग humbolrahe में ।
जैसा कि आप सबको मालूम है कि हमारे भारत देश की स्थिति कितनी सशक्त है फिर भी सीमा पर विदेशी सेना हमले करती रहती है।


पिछले कुछ ही दिनों में पड़ोसी देश द्वारा अमानवीय कृत्य करने के कारण हमारे देश के जवानों को शहीद होना पड़ा और फिर भी हमारे फौजी सेना के लगातार विरोधियों का डटकर सामना कर रहे हैं।
हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि देश सेवा को सर्वोपरि करें।
हम बात कर रहे हैं चीन की जो कि हमारे आंखों की कील बना हुआ है।
हमको भी अपनी देशभक्ति दिखानी है ।
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करके जिससे अपने देश का धन देश के ही काम आए।
कोई भी ग्राहक दुकानदार से स्वदेशी वस्तु ही ज्यादा मांगे।
यही होगी सच्ची देशभक्ति।